kavitakosh4u.blogspot.com Headline Animator

Saturday, June 11, 2011

है नमन उनको (Hai Naman Unko)- A Tribute to the REAL heroes. Dr Kumar Vishwas!!!




है नमन उनको कि जो यश- काये को अमरत्व दे कर,
इस जगत मैं शोर्य कि जीवित कहानी हो गये है,
है नमन उनको कि- जिनके सामने बोना हिमालय,
जो धरा पैर गिर पड़े , पर आसमानी हो गये हैं,
है नमन उनको कि जो यश- काये को अमरत्व दे कर
पिता, जिसके रक्त उज्वल किया जिसने कुल वंस माथा 
माँ वही जो ढूध से इस देश कि राज तोल आये,
बहन जिसने सवानो मैं, भर लिया पतझर स्वं ही,
हाथ न उलझे कलाई से, जो राखी खोल लाई,
बेटिया जो लोरियों मैं भी प्रभाती सुन रही थी,
पिता तुम पर गर्व हैं, चुप चाप जाकर बोल आये,
प्रिये जिसकी चूडियो मैं सितारे से टूटते थे,
माँग का सिन्दूर  देकर जो उजाले मोल लायी,
हैं नमन उस धरा को जहाँ तुम खेले कनाहिया ,
घर तुम्हारे परम ताप कि राजधानी हो गये है,
है नमन उनको कि- जिनके सामने बोना हिमालय,
हम लोटाये सिकंदर सर झुकाए मात खाए,
हमसे भिड़ते हैं वे जिनका मन धरा से भर गया है,
नरक से तुम पूछना अपनों बुजर्गो से कभी भी ,
उनके माथे पर हमारी ठोकरों का ही बया है,
सिंह के दातो से गिनती सीखने वालो के आगे,
सीस देने कि कला मे, क्या अजब है क्या नया है,
जूझना यमराज से आदत पुरानी पुरानी है हमारी,
उत्तरों कि खोज मैं एक्नाच्केता गया हैं,
हैं नमन उनको कि जिनकी अग्नि से हारा प्रभाज्हन........

O' Mere Aasmaa by Dr Kumar Vishvas, Sung by Zubeen,,



Bahut Khoobsoorat Ho Tum - Ghazal,,


हमारी नीद भी उड़ चुकी है, (Hamari Needen Bhi Ud Chuki Hain) by Shabeena Adeeb..


हमारी नीद भी उड़ चुकी है,
सनम भी करवट बदल रहे है,
 उधर भी जागा है प्यार दिल मैं,
इधर भी अरमा मचल रहे है,
मिला है जिस दिन से प्यार उनका,
हर एक साए है निसार मुझपर,
गुलाब कदमो में बिछ रहे है,
चिराग राहों में जल रहे है,
तुम्हारी आँखों में प्यार देखू,
तुम आओ तो में बहार देखू,
हमारी सांसे ठहर गई तो,
तुम्हारे दिल को मलाल क्यों है,
यही रहे है - यही रहेंगे,
बस आज घर हम बदल रहे है,
शराब ऐसी भी है जहाँ में,
जो होश में आदमी को लाये,
वो देखो जाम-ए तो पीकर,
बहकने वाले संभल  रहे है,