kavitakosh4u.blogspot.com Headline Animator

Tuesday, May 31, 2011

Ye Kaisi Tasveer Bana Di Tumne Hindustan Ki by shabeena adeeb


Ye Kaisi Tasveer Bana Di Tumne Hindustan Ki

ये कैसी तस्वीर बना दी तुनने हिंदुस्तान की,
आग, धुआ , नफरत, फैली, और
जीत हुई सैतान की,
ये कैसी तस्वीर बना दी तुनने हिंदुस्तान की,

***********
आमची मुंबई  कहने वालो  राग ये कबतक गाओगे
 
 क्या सेहरे मुंबई को अपनी चिता मैं लेकर जाओगे.
हिन्दुस्तान का कोना कोना हर हिंदी का सपना है

कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तलक सब अपना है
यह धरती जागीर है धरती के हर इंसान की
ये कैसी तस्वीर बना दी तुनने हिंदुस्तान की,

********
तुम तो बंद गली के अंदर बठकर शोर मचाते हो
बड़े बहादुर बनते हो और कमजोरो को सताते हो


हीम्मत है तो खुली फिजा मैं जहर मैं डूबे लब खोलो,
यु पीके सडको पैर निकलो और ब्हाहर आकर बोलो

बुज्दील बनकर काट रहे हो गर्दन हर इंसान की
ये कैसी तस्वीर बना दी तुनने हिंदुस्तान की,

************

अमनीत दुसमन सुनो तुम्हारे नाम खुला सन्देश है ये
पंजाबी , गुजरती, मराठी, सब लोगो का देश है ये

तुमने तो बस मजलूमों का बेजा खून बहाया है
इस गुलसन पैर उसका हक़ है जीसने उसे बनाया है

ये धरती है भगत सींह की और टीपू सुलतान की,

ये कैसी तस्वीर बना दी तुनने हिंदुस्तान की,

वैसे तो हम फूल है लेकिन काटा भी बन सकते है
मोम के जैसे dil  है अपना  सोला भी बन सकते है,




No comments:

Post a Comment